UP की राजधानी लखनऊ मे पति को मृत दर्शाकर पत्नि ने बीमा कंपनी से 25 लाख की धनराशि झटक ली। क्लेम लेने के बाद पति रवि शंकर अविवा बीमा कम्पनी की दूसरी ब्रांच मे नई पॉलिसी लेने पहुंच गया। जहाँ रिकॉर्ड मे वह मृत मिला। उसकी मौत का क्लेम उसकी पत्नि केश कुमारी ले चुकी थी। अब हज़रत गंज थाने मे FIR दर्ज हुई









