मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में जल्द ही नए चेहरों की एंट्री या मौजूदा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की संभावना है।भाजपा नेतृत्व आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की रणनीति पर काम कर रहा है।नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद चर्चा तेज है कि संगठन में सक्रिय रहे पुराने नेताओं को सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग (OBC), दलित और युवा चेहरों को अधिक प्रतिनिधित्व देकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की तैयारी है।पूर्वांचल, बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और अवध क्षेत्र से नए मंत्रियों को शामिल कर पार्टी क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना चाहती है।सूत्रों के अनुसार, खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है या उनके विभाग बदले जा सकते हैं, ताकि सरकार का चेहरा और अधिक प्रभावी दिखे।कल देर शाम प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद आज दिल्ली दौरे पर संगठन और सरकार में अहम बदलाव को लेकर कल विस्तृत चर्चा हुई आज दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर के बदलाव पर करेंगे चर्चा मकर संक्रांति के उपरांत कैबिनेट विस्तार की प्रबल संभावना








