लखनऊ स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर पैंज़ी सिंह ने ध्वजारोहण किया ,राष्ट्र गीत के पश्चात् NCC केडेट्स द्वारा “हम सब भारतीय हैं” गीत गाया गया”, प्रोफेसर पैंज़ी सिंह ने अपने भाषण में युवाओं को अपने देश अपने वतन की रक्षा और गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि विदेश के प्रति आकर्षण न रखते हुए शिक्षा अर्जित कर अपनी योग्यता बढ़ा कर हम अपने देश की सेवा करें और मान बढ़ाये, इसके साथ ही छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसमें गीत “ए वतन तेरे आगे शीश झुकाता हूँ तो धन्य हो जाता हूँ”, देश प्रेम परक कविता,नृत्य, आदि प्रस्तुतियां दी गई
आई टी कालेज ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
RELATED ARTICLES