आदर्श व्यापारी एसोसिएशन क़ी इंद्रा नगर इकाई द्वारा सुख काम्प्लेक्स , मुंशी पुलिया चौराहा, इंद्रा नगर में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को 2100 कम्बल एवं उनी कपड़ों, उपयोगी वस्तुओ का वितरण किया गया, पिछले माह से ही संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा अपने अपने बाज़ारो में लोगों से पुराने उनी कपडे कलेक्शन सेंटर पर एकत्र कर आज कार्यक्रम स्थल तक डाले के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया गया, प्रातः 9 बजे से ही जरुरत मंदो क़ी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर एकत्र थी. इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले 251 पदाधिकारीयों का “शानेअवध” सम्मान से सम्मानित करने का कार्य किया गया. कार्यक्रम में acp गाज़ीपुर अन्नीद्ध विक्रम सिंह, थाना प्रभारी गाज़ीपुर एवं स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी भी सहयोग करते एवं कम्बल बाटते नज़र आये, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत, ट्रांसगोमती अध्यक्ष सीलू जायसवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री निशान्त दुबे , इंद्रा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल , सुनील रावत, आशुतोष अवधवाल, शरद मेहरोत्रा, प्रवीन श्रीवास्तव, देशराज रावत, अनुज चौधरी, दुबग्गा इकाई अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी, अंकित सोनी आदी लोग उपस्थित रहे .
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन क़ी इंद्रा नगर इकाई द्वारा उनी कपड़ों का वितरण किया गया
RELATED ARTICLES