Sunday, January 19, 2025
spot_img
9.8 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने जारी किया बड़ा आदेश

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने जारी किया बड़ा आदेश

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार का आदेश है कि नव वर्ष का जश्न मनाने के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस का जोरदार डंडा चलाया जाएगा। आदेश में साफ कहा गया है कि नव वर्ष का जश्न मनाने की आड़ में कायदे-कानून तोड़ने वाले नागरिकों को उत्तर प्रदेश की पुलिस अच्छा खासा सबक सिखाएगी। नववर्ष 2025 के अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए UP DGP प्रशांत कुमार ने खास एडवाइजरी जारी की है। नववर्ष 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि नव वर्ष से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। साथ ही राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
नववर्ष के दृष्टिगत कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाएगा और विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। यूपी-112 के कर्मियों को भी समुचित ब्रीफ करते हुए उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाएगा। नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल/चारपहिया वाहन तेज गति से चलाए जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया की राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर संज्ञान में आते ही संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अफवाहों का खंडन किया जाएगा।

DGP प्रशांत कुमार के औचक निरीक्षण व दिशानिर्देशों की जानकारी देते पुलिस कमिश्नर लखनऊ, अमरेंन्द्र कुमार सेंगर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights