Sunday, June 29, 2025
spot_img
29.7 C
Lucknow
Sunday, June 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशचलते मर्सिडीज़ में लगी अचानक आग

चलते मर्सिडीज़ में लगी अचानक आग

लखनऊ चलते मर्सिडीज़ में लगी अचानक आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

लखनऊ के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत प्रेरणा स्टार चौकी के पास एक बड़ा हादसा टल गया। आज दिनांक 22 फरवरी 2025, समय लगभग 12:02 बजे, न्यू हाईवे से आई.एम. रोड की ओर जा रही एक मर्सिडीज़ कार में अचानक आग लग गई। कार से उठती लपटें और धुएं का गुबार देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना ठाकुरगंज पुलिस तुरंत हरकत में आई और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। प्रेरणा स्टार चौकी प्रभारी और उनकी टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। फायरकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया। मौके पर मौजूद प्रेरणा स्टार चौकी प्रभारी व उनकी टीम की सतर्कता और फायर ब्रिगेड के त्वरित रिस्पॉन्स के चलते स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights