पहले पॉलीटैक्निक पर अवैध बस स्टैंड चलता था वहाँ से हट के कमता पर आर्टेगा और छोटी बड़ी कार अवैध रूप से चलने का अवैध टैकसी stand बन गया है सामने अवध बस स्टैंड है और पुलिसवालों वालों की मिली भगत से ये अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है और जब कोई अधिकारी आ जाता है तो यह पुलिसवाले दिखाने के लिए टैक्सी ड्राइवरों को मारने पीटने लगते हैं आज का ये दृश्य देखने को मिला जिसमें जिसमें टैक्सी ड्राइवर पानी पीने के लिए गया हुआ था और आते ही उस पर डंडे बरसाए गए
![](https://acommuniquenetwork.co.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-23-at-07.30.59-1024x871.jpeg)