उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे चार लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों के घर जाकर माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने दुख व्यक्त किया।
आपको बता दें कि हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे में मृतक तेलबाग में परिवार के साथ रहते थे। 3 लोग मूल रूप से उत्तराखंड के थे, और एक व्यक्ति आजमगढ़ से थे। चारों लोग मौजूदा समय में तेलीबाग के निवासी थे। l
लखनऊ शहर के तेलीबाग बलदेव विहार कॉलोनी के रहने वाले नौ लोग क्वालिस गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में बाईपास पर स्थित कान्हा ढाबा के सामने सरिया लदे आ रहे ट्रैक्टर से वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में इतना भीषण था कि आशीष द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह, माया पत्नी विजय और रजनी की मौत हो गई। हादसे में शुभम पुत्र जुगल किशोर, अनूप तिवारी पुत्र कृपा दयाल, ललिता, कविता और प्रेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।