लखनऊ 17 अगस्त। राजधानी के युवा नर्तक आयुष जायसवाल को नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अवार्ड से अलंकृत किया गया। यह अवार्ड उन्हें कालीकट केरल में आल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन एआईडीए की ओर से आयोजित परम द अल्टीमेट एडीशन-फाइव 2024 नृत्य समारोह में प्रदान किया गया। यह अवार्ड सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुण्डेल के नाम पर एआईडीए की ओर से प्रतिवर्ष युवा कलाकार को उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। समारोह में आयुष ने परम्परागत नृत्य का दर्शनीय प्रदर्शन किया।
आयुष देश भर के अनेक राज्यों के समारोहों में नृत्य प्रस्तुत कर चुके हैं।लखनऊ में गुरु नावेद से भरतनाट्यम की प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की करने के पश्चात भरतनाट्यम की शास्त्रीय नृत्य विधा को स्वयं से सोशल मीडिया के जरिए भी विकसित किया। इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को देते हैं।
रुक्मणी देवी सम्मान आयुष जायसवाल को
RELATED ARTICLES