लखनऊ साइबर अपराध की कमर तोड़ने को गृह मंत्रालय भारत सरकार के अफसरों की मीटिंग आज सभी राज्यों के प्रमुख अफसर मीटिंग में लेंगे हिस्सा- विजिटिंग वीजा से विदेश गए भारतीयो का डाटा तैयार 240 के करीब भारतीय नोएडा से विजिटिंग वीजा से विदेश पहुंचे- सबसे ज्यादा नोएडा से विदेश गए भारतीय बैठक में देश की प्रमुख प्रवर्तन एजेंसियां समेत राज्यो के साइबर मुख्यालय के अफसर लेंगे हिस्सा आरोपी एजेंट के माध्यम से भारतीयो को थाईलैण्ड, वियतनाम, लाओस और कम्बोडिया भेजा गया साइबर अपराध के लिए जबरन कराया जाता मज़बूर- भाषा और बातचीत के अंदाज से टॉरगेट में सफलता टेलीग्राम ट्रेडिंग, किप्टो करेंसी,कलर ट्रेडिंग, डिजिटल अरेस्टिंग समेत कई अन्य के जरिये किया जाता साइबर अपराध गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साइबर अपराध की चेन तोड़ने को मास्टर प्लान तैयार