भारत का दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि सिम बदलते ही उस नंबर से जुड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं स्वतः बंद की जाएं।
क्यों लिया गया फैसला?
सरकार के अनुसार, सिम स्वैप फ्रॉड और साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई मामलों में सिम बदलने के बाद भी पुराने नंबर का WhatsApp सक्रिय रहता था, जिसका गलत इस्तेमाल किया जाता था। इसी को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है।
यूजर्स पर क्या होगा असर?
- सिम बदलते ही पुराने नंबर का WhatsApp लॉगआउट हो जाएगा
- नए फोन या नई सिम में पुराने नंबर से WhatsApp एक्टिव नहीं होगा
- नया नंबर डालकर दोबारा वेरिफिकेशन जरूरी होगा
कब से लागू होगा नियम?
- सूत्रों के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही हैं और आने वाले समय में यह नियम सभी यूजर्स पर प्रभावी होगा।









