अमरोहा गजरौला कोतवाली पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया नोएडा के फैजान और राहुल गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार यूट्यूब से सीखा था “फेवी क्विक फ्रॉड फॉर्मूला” एटीएम स्लॉट में गोंद लगाकर कार्ड फँसाते थे और फर्जी हेल्पलाइन से ग्राहकों से पिन उगलवाकर करते थे निकासी पुलिस ने 50 हजार रुपये कैश, बाइक और अन्य सामान बरामद किया फैजान पर पहले से 9 मुकदमे दर्ज









