मध्य प्रदेश के सतना में सड़क हादसे में कमलेश रावत का पैर टूट गया। उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में तबीयत बिगड़ी, उल्टियां होने लगीं। एंबुलेंस के बाहर उल्टी करने के दौरान उसके छीटें गाड़ी पर पड़ गये अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही बेशर्म ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस को धुलवाया एंबुलेंस संचालक जवाब-तलब किया गया है









