लखनऊ 25 NOVEMBER 2025 राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर विधानसभा में आयोजित “यूनिटी मार्च” आज अभूतपूर्व उत्साह, गरिमा और हज़ारों प्रतिभागियों की विशाल उपस्थिति के बीच भव्यता से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विशिष्ट अतिथि लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधान परिषद् सदस्य अवनीश पटेल, समाजसेविका बिंदु बोरा, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
यूनिटी मार्च का शुभारंभ अलीगंज स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय, साहू एजेंसी चौराहा, नेहरू बाल वाटिका, आठ नंबर चौराहा निरालानगर, डालीगंज क्रॉसिंग, डालीगंज बाजार, हसनगंज कोतवाली, अतुल चौराहा, पन्ना लाल रोड बाजार, उमराव सिंह धर्मशाला, बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह लॉन पर सम्पन्न हुई।
एकता यात्रा में छात्र छात्राओं ने गगनभेदी जयघोषों ने यह तय कर दिया कि प्रदेश की राजधानी में आयोजित यह युवा शक्ति का एकमात्र ऐसा आयोजन है जो अद्वितीय है, लगभग २० हजार नव भारत के प्रणेता युवक एवं युवतियां देशभक्ति गीतों पर सरदार पटेल के जयघोष करते हुए आगे बढ़े तो सारा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया और ये अनूठी मिसाल बन गई कि केवल बॉलीवुड के गीतों पर ही नहीं अपितु राष्ट्रगीतों पर भी युवा एकत्रित होकर कदमताल मिलते हुए थिरक सकता है केवल दिशा देने वाले की आवश्यकता है मार्ग में लोगों की कतारें इस अनूठे आयोजन में प्रतिभाग करने वाले नवयुवक व युवतियों पर अपने स्नेह की पुष्प वर्षा करने से खुद को रोक नहीं पाए पूरे यात्रा मार्ग में जगह जगह कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक लोगों के द्वारा पूरे मनोयोग से पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का प्रवेश जैसे ही मुख्य बाजार में हुआ पहले से यात्रा की प्रतिक्षा में रत नागरिकों के भाव देखने लायक थे, इस यात्रा में पदयात्रियों को अपना आशीष देते हुए श्री राम दरबार की झांकी अति मनमोहक रही।
एकता यात्रा मार्ग चिन्हित स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रा को और अतुलनीय बनाया गया सेंट जोसेफ स्कूल का बैंड भी अपनी प्रस्तुति दिया, इसके अलावा उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दल के 5 एवं केंद्रीय स्तर पर 2 कुल 7 सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रभावी प्रस्तुति दिया सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में भारी संख्या में युवा छात्र वर्ग हाथ मि तिरंगा झंडा, लफ्जों पर देश भक्ति के गाने गाते हुए चल रहें थे।
वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री मा. सुरेश खन्ना कहा कि भारत की आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतो, मतभेदो और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हुए। सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होने न तलवार से न न जंग से बल्कि अपनी अटल इच्छा शक्ति और राजनीति बुद्धिमत्ता से 562 रियासतो को एकजुट कर भारत को अखण्ड बनाया।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने छोटे-छोटे राज्यों को एकजुट कर एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के कार्य किया। जिसको याद करते हुए ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस तिरंगा पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश फैलाना है। उत्तर विधानसभा के साथ ही आज लखनऊ महानगर की सभी विधानसभाओं में भव्य यात्राओं का आयोजन संपन्न हुआ।
विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा भारत की एकता अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अहम रहा है। यह कार्यक्रम एकता दिवस का प्रतिबिम्ब है कि पूरा राष्ट्र अगर एक सूत्र में पिरोया हुआ है तो वह देन सरदार वल्लभ भाई पटेल है।
कार्यक्रम में महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अभिषेक खरे, अनुराग साहू, सतीश वर्मा,मंडल अध्यक्ष,मनीष सिंह मंडल उपाध्यक्ष उत्तर मंडल-2 ,शैलेंद्र स्वर्णकार पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पार्षदगण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी स्थानीय नागरिक युवा व छात्र उपस्थित रहें।












