मुजफ्फरनगर तेल गोदाम में भीषण आग मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव में काले तेल के एक भंडारण गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में सैकड़ों की संख्या में काले तेल के ड्रम रखे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
यह तेल गोदाम खंजापुर गांव के पास मुरादिया मदरसे के सामने आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और एहतियातन आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
जानकारी के मुताबिक, इसी तेल गोदाम में करीब दो साल पहले भी आग लग चुकी है। इसके बावजूद गोदाम मालिक या संबंधित विभागों की ओर से सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। आबादी के बीच स्थित इस तेल भंडारण को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, वहीं प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है।










