ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना 2024-25 के अंतर्गत लखनऊ उत्तर विधानसभा में 10.68 करोड़ के 42 कार्य और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 18.92 करोड रुपए लागत से 74 होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ नीरज बोरा, पश्चिम विधानसभा उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर विधानसभा का शिलान्यास कार्यक्रम जानकीपुरम स्वागत लॉन में और पश्चिम विधानसभा का मां कृपा बैंक्विट हॉल,बुद्धेश्वर रोड पर संपन्न हुआ। शिलान्यास कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, पार्टी पदाधिकारी, पार्षद गण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताजन सम्मिलित हुए।
नीरज सिंह ने कहा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के सतत प्रयासों से लखनऊ आज सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास और आधुनिकता की मिसाल बन चुका है। दूर देश में रह रहे लोगों का जब लंबे समय के बाद लखनऊ आना होता है तो लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही लखनऊ का बदला हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप उनको गौरवान्वित करता है। एयरपोर्ट के साथ ही गोमती नगर, चारबाग रेलवे स्टेशनों कभी सौंदर्यीकरण हुआ है। हाल ही में लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए भी 5800 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। यातायात को सुलभ करने के लिए रिंग रोड सहित, अनगिनत ओवर ब्रिजों का निर्माण हुआ है। नवाबों के शहर के साथ अब ब्रह्मेस्त्र लखनऊ की पहचान है।
सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री जी निरंतर लखनऊ वासियों के स्वास्थ्य, सुख सुविधाओं और विकास के लिए चिंतित रहते हैं और लखनऊ के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ विकास की नई ऊंचाइयों की और अग्रसर है। बड़ी कंपनियो के आने से युवाओं के लिए भी लखनऊ में ही रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।










