
राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का शुभारंभ आज कल्विन तालुकदार्स ग्राउंड में हुआ।
राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का शुभारंभ आज कल्विन तालुकदार्स ग्राउंड में हुआ।

पहले दिन शाम 5:00 तक 20356 रजिस्ट्रेशन हुए। 8401 उम्मीदवारो के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें लगभग 3513 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके जॉब ऑफर दिया गया।

शुभारंभ अवसर पर कौशल महोत्सव रोजगार मेला के संयोजक नीरज सिंह कौशल महोत्सव में उपस्थित रहे उन्होंने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर जाकर कंपनी अधिकारियों और अभ्यर्थियों से भेंटवार्ता की। कंपनियों में रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू से लेकर नियुक्ति ऑफर तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।

नीरज सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर लखनऊ के हम सभी कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि 7500 युवाओं को रोजगार देकर उन्हें भी भारत की आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
आज इस लखनऊ कौशल महोत्सव में हमारे कौशल विकास एवं उद्यमी मंत्रालय, डायरेक्टरेट ऑफ रिसेटेलमेंट रक्षा मंत्रालय कई पी.एस.यूस, 20 डिफरेंट सेक्टर की कंपनियां यहां पर आकर हमारे युवाओं को ऑफर लेटर देगी।
कल हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमारे दोनों उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उद्यमिता एवं कौशल विकास श्री जयंत चौधरी भी हमारे बीच में होंगे और युवाओं को ऑफर लेटर देंगे। सेवा पखवाड़ा का यह कार्यक्रम जो 17 सितंबर से चालू होगा प्रधानमंत्री जी को हमारा बधाई संदेश होगा।
2 अक्टूबर तक हम 18 प्रकल्पों के द्वारा अपने प्रधानमंत्री जी के इस जन्म दिवस को एक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे और साथ ही साथ इस लखनऊ कौशल महोत्सव के माध्यम से हम विश्व के सबसे प्रसिद्ध राजनेता हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई संदेश भेजने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी सदैव कहते कि हमें अगर नए भारत का निर्माण करना है तो उसमें नए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी और उन्होंने कौशल विकास के माध्यम से और स्टार्टअप और स्टैंड अप इंडिया जैसे माध्यमों से हमारे युवाओं को सशक्त करने का काम किया है। एक छोटा सा प्रयास हमारे प्रधानमंत्री के उसे संकल्प के साथ हम भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने भी लिया है और मुझे प्रसन्नता है कि आज सभी कार्यकर्ताओं के बलबूते हमारे आपके लिए मुख्यमंत्री जी के माध्यम से हमारे उद्यमी एवं कौशल विकास मंत्रालय के माध्यम से हम ऐसे युवाओं को रोजगार देने की संकल्प को पूरा करने जा रहे हैं।
हमने यही संकल्प लिया है कि 75 व वर्ष जब हमारे प्रधानमंत्री जी का पूरा हो रहा है तो हम 7500 युवाओं को रोजगार दें। जब पहले हमने संस्करण रोजगार मेले का किया तो करीबन 4700 के करीब रोजगार सचित हुए थे फिर इसके बाद जब दूसरा किया तो 5800 और इस बार हमने वह संकल्प को और आगे बढ़ने का काम किया और 7500 युवाओं को रोजगार देने का इस बार हमने निश्चय किया है ।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी भी लखनऊ कौशल महोत्सव स्थित रहे आनंद द्विवेदी ने कहा कि पहला दिन उत्साह से भरा हुआ था। इस कौशल महोत्सव में आए स्थानीय युवा जॉब और ट्रेनिंग के अवसर पाकर उत्सुक दिखाए दिए।









