नोएडा की शो विंडो सिटी में गुंडागर्दी का खुला खेल सरेराह गाड़ी से खींचकर एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई,
थाना बीटा-2 क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इलाके में मारपीट की घटनाएँ आम हो चली हैं।शहर में तैनात कई कोतवाल ऐसे मामलों को क्राइम की श्रेणी में गिनते ही नहीं “जब तक गोली न चल जाए, तब तक मामला बेकार है,” यही रवैया अब आम हो गया है









