प्रसिद्ध विद्वान सनातन धर्म की ज्ञाता पंडित श्याम मोहन जी द्वारा सा पक्ष पर विशेष बातें बताई गई जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे सनातन धर्म में धर्म एवं कर्मों का विशेष महत्व है धर्म के पालन के साथ ही हमारे धार्मिक ग्रंथो में कर्मों पर भी जोड़ दिया गया है संपूर्ण विश्व इसमें समाहित है धरती आकाश वन वृक्ष उपवन पशु पक्षी मनुष्य सभी को धर्म के साथ-साथ विज्ञान आधारित शिक्षा दी गई है हमारे यहां इसीलिए जन्म से लेकर मोक्ष प्राप्ति तक विशेष कर्मकांड व उपाय दिए हुए जिसे विश्व के अन्य धर्म ने भी अपनाया है हां नाम अलग-अलग हो सकते हैं इसी कड़ी में अपने पितरों एवं पूर्वजों जो कि आज हमारे बीच नहीं है उनके मोक्ष व संस्कार के लिए साल में एक पक्ष पितृपक्ष मनाया जाता है पितृपक्ष में काफी धर्म कर्म एवं क्रिया बताई गई है जिसको करके मनुष्य अपने जीवन को सफल कर सकता है इसी को आधारित कर विद्वान पंडित श्याम मोहन जी ने पितृपक्ष पर किए जाने वाले सभी कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी है









