हापुड़– पत्नी के दरोगा बनने के बाद उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गुलशन नामक युवक पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा, युवक का कहना है कि उसने पत्नी की पढ़ाई में मदद की लेकिन दरोगा बनने के बाद पत्नी वर्दी का दबाव बनाकर उसे और परिवार को परेशान कर रही है, पत्नी ने पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया, दोनों की पहचान 2016 से थी, 2021 में कोर्ट मैरिज और 2022 में सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई थी








