Friday, November 21, 2025
spot_img
26 C
Lucknow
Friday, November 21, 2025
spot_img
Homeप्रदेशपूर्वी विधानसभा में हुआ मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण पर कार्यशाला

पूर्वी विधानसभा में हुआ मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण पर कार्यशाला

लखनऊ, पूर्वी विधानसभा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन महानगर स्थित गोल्डन सेलिब्रेशन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ओबीसी अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण, विधान परिषद् सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी उपस्थित रहें।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष एवं सांसद डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि मेरा भी राजनीतिक कैरियर चार दशक पहले बूथ अध्यक्ष के रूप में ही हुआ एक बूथ अध्यक्ष से लेकर के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पद के साथ राज्य सभा सदस्य पर हु। मैं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का मैं सदस्य हूं। पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता छोटा नहीं होता एक न एक दिन वह राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के रूप में भी पहुंच सकता है। लगभग 20 साल के बाद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण का काम चल रहा हैं।
मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण करके कहीं ना कहीं चुनाव आयोग शुद्धिकरण करने का कार्य किया जा रहा है। मोदी जी का एजेंडा जो विकास कार्य का मॉडल वह जन जन तक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पहुंच रहा है उसे
विपक्षीय पार्टी बहुत विचलित है उसके पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वहां सुधार कार्यों पर खामियां निकलकर जनता तो गुमराह करने का काम करते हैं विपक्षीय पार्टी घुसपैठियों को जिस तरह आधार कार्ड दे सकते उनको मतदाता बनाकर के लोकतंत्र को सुरक्षा में सेंड लगाने का कार्य किया जा रहा है उसे चुनाव आयोग द्वारा शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है उसे पर किसी तरह का आरोप लगाना अपने आप को पर्दा पास करने का कार्य कर रहे हैं। 2027 का चुनाव इन्हीं मतदाता सूची के आधार पर ही निश्चित होगा और हम सभी कार्यकर्ताओं को सतर्क होकर के पूरे एक महीने लग करके यह बीएलओ के साथ सहयोग करते हुए घर-घर जाकर के मतदाताओं से संपर्क कर उनके नाम जुड़वाने का कार्य करना है। बूथ अध्यक्ष अपने क्षेत्र में कार्य समिति बनाकर के कार्य का विभाजन करते हुए करें। हमारे पार्टी के विचारधारा से जुड़े हुए मतदाताओं का पूरा प्रयास करें उनका नाम नहीं छूटना चाहिए। ऑनलाइन के माध्यम से भी अपने मतदाताओं को जागरुक कर उनका नाम जुड़वाने का कार्य किया जा सकता है।

प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बूथ अध्यक्षों का सबसे पहले काम बीएलओ से संपर्क करें और क्षेत्र में स्थित परिवारों से पूरे 30 दिन उनके साथ लग करके कार्य करना है। मतदाता सूची लेकर के परिवारों को चिन्हित करना है और उनको उन परिवार के घरों पर ले जाना है और दिया गया प्रारूप फॉर्म उनका घर पर देना है। एक बूथ पर 1200 ही मतदाता होंगे । और इस बात की चिंता भी करनी है कि क्षेत्र के एक बूथ पर स्थित परिवारों के नाम एक ही बूथ पर ही हो दूसरे बूथ पर न जाए इसका प्रयास करना है। जो मतदान केंद्र बने वह आपके पास ही बने बने कहीं दूसरी जगह ना बने। 4 दिसंबर तक नाम बढ़ाने घटाने का कार्य कियाजा जाएगा इस पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा । बूथ अध्यक्ष समय सीमा के अंदर अपने मतदाताओं का नाम बढ़ाने एवं घटाने का कार्य कर सकते हैं। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को बढ़ाने का अधिक से अधिक प्रयास करना होगा। कम से कम 50 नए वोट बढ़ाने का काम प्रत्येक बूथ पर किया जाने का प्रयास किया जाए। बीएलओ से संपर्क करके एक दिन विशेष अभियान चलाकर के 50 नए मतदाताओं को बनाने का कार्य किया जाए।

महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के 417 बूथ के अध्यक्षों को पूरे 30 दिन एक एक मतदाता को चिंता करना है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मानते हुए अपने बूथ को सशक्त करना है इसी अभियान के तहत भाजपा लखनऊ महानगर भी प्रत्येक बूथ स्तर पर एक कार्यकर्ता को बीएलए टू के रूप में नियुक्त कर चुकी हैं। बीएलए टू अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी बीएलए के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेगा।सभी बूथ समितियाँ, स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें प्रत्येक कार्यकर्ता यह जिम्मेदारी समझे कि उसके बूथ पर कोई भी पात्र नागरिक मतदान से इसलिए ना वंचित रह जाए कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना हो सका

कार्यक्रम में महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, संयोजक चेतन विष्ट, के के जायसवाल, अनुराग साहू, पंकज सक्सेना, मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, समित खन्ना, अभिषेक राय, नरेंद्र देवड़ी पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्षगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!