लखनऊ– प्रदेश में 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 से 6 दिन तक बारिश हो सकती है, इसके असर से पूर्वी यूपी तक व्यापक वर्षा की संभावना जताई गई है, बारिश और बादलों की मौजूदगी से तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है, सुबह, शाम और रात के समय सर्दी बनी रहेगी, जबकि दिन में धूप निकलने से दिन के समय सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, बीते 24 घंटों में कई जगह छिटपुट बारिश हुई, न्यूनतम तापमान में औसतन 4 से 6 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, तराई क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जिलों में घना कोहरा नहीं रहने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम का यह मिजाज बना रह सकता है









