बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या मामले में कोर्ट ने दस आरोपियों—अब्दुल हमीद, फहीम, सरफराज, तालिब, सैफ, जावेद, जीशान, शोएब, ननकऊ और मारुफ—को दोषी करार दिया है। यह फैसला 13 महीने 26 दिन के भीतर सुनाया गया।रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी। परिजनों ने दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। अदालत 11 दिसंबर को सजा सुनाएगी।









