इटावा भागवत कथा कर रहे यादव कथा वाचक का अपमान,संत सिंह यादव ने भागवत कथा का आयोजन किया कथा वाचक ब्राह्मण न होकर यादव निकला,तो गांव के कुछ कथित ‘ठेकेदारों’ ने हदें पार कर दीं पीड़ित संत सिंह यादव का मुंडन करवा दिया गया,पीड़ित संत सिंह यादव को नाक रगड़ने को मजबूर किया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई,पीड़ित की पहचान कर 2 घंटे में FIR दर्ज की गई 4 आरोपी गिरफ्तार, जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है,बकेवर पुलिस ने 4 आरोपियों को जेल भेजा,थाना बकेवर क्षेत्र के दादरपुर में हुई थी घटना अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की अखिलेश ने कहा, अगर कड़ी कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
