लखनऊ भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा मध्य विधान सभा में प्रदेश कार्यालय पर वही पश्चिम विधानसभा के जे एस लॉन में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान कार्यशाला में बीएलओ टू बूथ अध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित मध्य विधानसभा की कार्यशाला में भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, उपविजेता रजनीश गुप्ता, सुधीर हलवाशिया, उपस्थित रहें।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया पहले उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में 1843 विधानसभाओं पर लगभग 51 करोड़ मतों का पुनरीक्षण करेगी यह कार्यक्रम 6 चरणों में पूर्ण किया जायेगा जिसमें प्रथम चरण चुनाव आयोग द्वारा पूर्ण किया जाना था (प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण) जोकि 3 नवम्बर को पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण की तैयारी हेतु कार्यशाला में उपस्थित हैं इसका अभियान 4 नवम्बर को प्रारम्भ होकर 4 दिसम्बर 2025 को समाप्त होगा। इसमें BLO घर-2 जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध करायेगे व संग्रहण भी करेंगे। गणना जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में है, आपको इस भ्रम में नहीं रहना है कि 2003 की मतदाता सूची में गणना की मतदाता सूची में है और वह अपना मतदाता है तो यहाँ जो बीएल-2 बैठे हैं वह सुनिश्चित करेंगे की BLO उनको गणना प्रपत्र दे। गणना करायेगा।

यह अभियान महत्वपूर्ण इसलिये है कि मतदाता सूची में वही नाम सम्मिलित होंगे जिन्होंने गणना प्रपत्र भर कर जमा किया है। जिन लोगों का 2003 की मतदाता सूची में नाम है उनको कोई दस्तावेज नहीं देने हैं एक फोटो चिपकाकर फार्म BLO को देना है जिनका नाम 2025 की सूची में है लेकिन 2003 की सूची में नहीं है यदि उनका पिता या माता, दादा का नाम 2003 की सूची में देश भर में कहीं पर भी है तो वह उसकी छायाप्रति लगा दें। और उसको कोई दस्तावेज नहीं देना है। यदि 2025 की मतदाता सूची में नाम है और 2003 की सूची में उसका और उसके माता पिता, दादा का नाम नहीं है तो आपको एक फोटोयुक्त दस्तावेज देना होगा जिसी सूची आपको दी गयी है जोकि क्रम संख्या 1 से 11 तक अंकित है। यह ध्यान देने योग्य बात है कि क्रम संख्या 12 में अंकित आधार कार्ड आंशिक मान्य है यदि आप आधार कार्ड देंगे तो BLO अन्य 11 दस्तावेज में 1 दस्तावेज आपसे मांगेगा। इस प्रकार यदि आप आधार को हटा दें तो 11 दस्तावेज में कोई एक दस्तावेज मान्य होगा। केवल आधार मान्य नहीं है। उदाहरण के लिये 11 दस्तावेज में जन्म प्रमाण पत्र मान्य है लेकिन पहले जन्म प्रमाण पत्र में फोटोनहीं लगती थी इस दशा में वह फोटोयुक्त न होने के कारण जन्म प्रमाण पत्र के साथ यदि आप आधार देते हैं तो आपका गणना प्रपत्र मान्य होगा। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है यदि उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में है तो ही नाम बढ़ेगा। अभी नये परिवार का नाम नहीं बढ़ाया जा रहा है। नये मतदता बढ़ाने का अभियान बाद में आयेगा। यदि आपका नाम किसी दूसरे बूथ पर शहर में है तो जहाँ पर नाम है वहाँ के BLO को नाम कटवाने का फार्म 7 भर कर दीजिये व उसकी रसीद लीजिये वह रसीद आप वर्तमान में जहाँ रह रहे हैं वहाँ के BLO को फार्म 6 के साथ दीजिये तो आपका नाम मतदता सूची में जुड जायेगा। यह अभियान 4 दिसम्बर 2025 को समाप्त हो जायेगा इसलिये आप सब BL-2 जिम्मेदारी से आपने सभी मतदाताओं का गणना फार्म भरवा दें Online भी भरा जायेगा जिसकी डिटेल पत्रक में है जो अभी आपको दिया गया है। कोई भी इस गलतफहमी में न रहे कि उसका नाम पहले से है तो वह वोट डाल पायेगा आप सब यह ठीक से समझ लें कि सभी के नाम निरस्त हैं। तृतीय चरण 9 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। चतुर्थ चरण 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्तियों दाखिल । पाँचवाँ चरण 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी करना, सत्यापन, सुनवाई करके दावे एक आपत्तियों का निस्तारण, और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय करना है। छठा चरण- 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन होगा यदि पोलिंग स्टेशन 2 किमी० से ज्यादा है या नदी पार है तो उसकी लिखित शिकायत नगर अध्यक्ष को लिख कर देंगे।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि बूथ अध्यक्षों को अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर मतदाताओं के परिवार ले जाना है। अपने क्षेत्र के मतदाताओं के नाम को जुड़वाने को नैतिक जिम्मेदारी आपके ऊपर है। 4 दिसंबर नाम बढ़ाने घटाने का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूची लेकर के परिवारों को चिन्हित करना है और उनको उन परिवार के घरों पर ले जाना है और दिया गया प्रारूप फार्म उनका घर पर देना है।
पाश्चिम विधानसभा में उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, चेतन सिंह बिस्ट, प्रकाश मिश्रा, पुरुषोत्तम पूरी, जया शुक्ला, यू एन पांडेय, दीप प्रकाश सिंह, विमल चौधरी, सोमेंद्र पांडे, संदीप तिवारी पार्षदगण बूथ अध्यक्षगण ,शक्तिकेंद्र संयोजकगण उपस्थित रहे









