महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भारत सरकार रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से पश्चिम विधानसभा के आलमनगर वार्ड में जलालपुर संतोषी माता मंदिर वाली सड़क लंबाई लगभग 300 मीटर का लोकार्पण किया गया।लखनऊ महानगर अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ में चौमुखी विकास तेज गति से किया जा रहा है सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं लखनऊ महानगर में 105 किलोमीटर आउटर रिंग रोड, अत्याधुनिक गोमती नगर स्टेशन, अमौसी का टी3 टर्मिनल, एक दर्जन से अधिक फ्लाईओवर का कार्य किया जा चुका है और एक दर्जन से अधिक फ्लाईओवर के काम पाइपलाइन में चल रहे हैं केंद्र की मोदी जी एवं राज्य की योगी जी की सरकार के कारण ही स्वर्णिम विकास कार्य किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर पार्षद रेखा सिंह, पूर्व पार्षद नागेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सोमेंद्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, अंकित उपाध्याय एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे









