महिला योग शक्ति फाउंडेशन लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती कुसुम पाठक द्वारा लखनऊ में HOTEL S S GRANDEUR पर भव्य सावन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ शहर की प्रबुद्ध महिलाएं समाजसेविका स्थानीय महिलाओं द्वारा कार्यक्रम में शिरकत किया कार्यक्रम में गायन नृत्य ramp walk का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को इंजॉय किया i इस अवसर पर महिला योग शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती कुसुम पाठक ने संक्षिप्त साक्षात्कार में बताया कि हमारे सनातन धर्म में लोग एक महत्वपूर्ण शारीरिक क्रिया है जिसको आज दुनिया ने माना है बिना साइड इफेक्ट्स के कहीं भी और कहीं पर भी योगी प्रशिक्षण के उचित मार्गदर्शन में योग सीखा एवं किया जा सकता है वर्तमान में योग के विषय पर लोगों पर जागरूकता आई है श्रीमती कुसुम पाठक विगत कई वर्षों से इस कार्य को निशुल्क रूप से संपादित कर रही हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन वह इस कर में संलग्न है यहां बताना जरूरी है कि श्रीमती कुसुम पाठक स्थानीय शासकीय विद्यालय में शिक्षिका भी हैं और घर परिवार भी देखते हैं उसके अलावा समाज सेवा का कार्य भी करती है सनातन धर्म का अटूट विश्वास है कई सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़ी है एवं समाज कार्य कर रही है


