मेरठ में क्लास 7 की छात्रा को होटल ले जाने का दबाव बनाने वाले शिक्षक अनुराग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि आरोपी टीचर ने छात्रा से कहा- “तुम 4 लड़कों के साथ OYO जा चुकी, तो मेरे साथ जाने में क्या दिक्कत है”, विरोध करने पर फेल करने की धमकी दी गई। छात्रा ने साहस दिखाते हुए परिजनों को घटना बताई, परिजनों की शिकायत पर पहले तो महिला पुलिसकर्मी ने छात्रा को ही पीटा, लेकिन मामला एसएसपी तक पहुंचने पर गंभीरता से कार्रवाई की गई और आरोपी शिक्षक को जेल भेजा गया।









