पश्चिम विधानसभा संवाद कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा सांसद संजय सेठ के विक्रमादित्य स्थित आवास गए और उनकी माता स्वर्गीय कुसुम सेठ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।राजनाथ सिंह ने दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।संजय सेठ के आवास पर भेंट के दौरान परिजनों में उनके उनके पिता लव कुश नारायण सेठ ,धर्मपत्नी लीना सेठ , सुपुत्र कुणाल सेठ, बेटी रिया सेठ , बहू अवनी सेठ और बहन निशि सेठ उपस्थित रहे।

राज्यसभा सांसद संजय सेठ के आवास पर उनकी माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद उनके पिताजी से भेंट करके उनका हाल जाना।
इससे पूर्व राजनाथ सिंह राजाजीपुरम में भाजपा लखनऊ महानगर मंत्री उदय नारायण पांडे के आवास भी गए और विगत महीने में हुए उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, दिवाकर त्रिपाठी, महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला और मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग साथ में उपस्थित रहे।









