रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सीख देते हुए कहा कि काम करते रहिए और ईमानदारी से काम करिए। काम करने का अधिकार परमात्मा ने दिया है और दूसरा कोई अधिकार नहीं दिया है।मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी इच्छा मान सम्मान और स्वाभिमान होती है मनुष्य जीवन में हर चीज से समझौता कर सकता है लेकिन अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहता हूं की मर्यादाओं का पालन करें।भगवान राम ने भी मर्यादाओं का पालन किया है इसलिए उनको मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैंने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष से लेकर युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुका हूं। इसलिए पूरी निष्ठा से संगठन का कार्य करिए आप लोग में से कौन कब किस पद पर पहुंचे कोई कुछ नहीं कह सकता।और शायद ही पूरे देश में ऐसी कोई संसदीय क्षेत्र हो जहां मेरी जनसभा नहीं हुई हो। बिहार में अभी चुनावी सभा में लोगों ने बताया कि उस विधानसभा में चौथी बार आया हूं।बिहार में जनता ने कमाल किया है सारे रिकॉर्ड टूट गए कोई भी जाति और धर्म नहीं चला।प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा किया है बार-बार कहता हूं कि जब हम दुनिया के देशों में जाते थे तो लोग हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे। लेकिन आज भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है।भारत की यह छवि हमारे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर बनी है।पिछले 10 वर्षों में लखनऊ का विकास के लिए मैंने अपनी भरपूर कोशिश की है।ब्रह्मोस मिसाइल जो लखनऊ में बन रही है उसको इंडोनेशिया ने खरीदने की मांग की है।लखनऊ को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ की धरती पर बन रही है।विकास कार्यों के साथ ही लखनऊ वासियों की सेहत के लिए अधिक से अधिक जिम लगाने का कार्य भी हो रहा है।
बैठक से पूर्व राजनाथ सिंह ने विधानसभा के लगभग 95 वर्षीय ज्ञान प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ डॉक्टर, रिटायर्ड विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज को सम्मानित किया। ज्ञान प्रकाश क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों का मात्र ₹10 में दवा और इलाज करते हैं। मूर्तिकार बबलू यादव को भी सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, अंजनी श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, उपाध्यक्ष जय शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दीप प्रकाश, विमल चौधरी, संदीप तिवारी, सुरेंद्र पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।









