Friday, November 21, 2025
spot_img
26 C
Lucknow
Friday, November 21, 2025
spot_img
Homeप्रदेशरहस्यमय रूमानी फिल्म 'लाल दाना' का मुहूर्त शादी कर अनिल अनन्या ने...

रहस्यमय रूमानी फिल्म ‘लाल दाना’ का मुहूर्त शादी कर अनिल अनन्या ने लिया आशीष

लखनऊ, 5 नवम्बर। मंत्र पढ़े गये। फेरे हुए और शादी सम्पन्न होते ही सहनायिका अनन्या और नायक अनिल कृष्णा ने बड़ों का आशीर्वाद लिया। भोजपुरी फीचर फिल्म ‘लाल दाना” का मुहूर्त शाट आज सुबह बक्शी का तालाब क्षेत्र के श्याम मंदिर में लिया गया।
रियल आर्ट आफ नेशनल इंटरटेनमेंट के बैनर पर शूट होने वाली इस फिल्म में आज अनिल-अनन्या के साथ सुनीता राय, रितु सिंह, अर्चना, उमाकांत राय, आभा, तरुष और माला चौबे आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया। गायिका अनन्या सिंह की ये पहली फिल्म होगी। फिल्म निर्माता राजीव प्रकाश और राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रियल आर्ट ऑफ नेशनल एंटरटेनमेंट के बैनर की रहस्य, रोमांच और रोमांस से भरी राहुल दुबे की कथा पटकथा पर बन रही ये फिल्म लखनऊ, बख्शी तालाब, काकोरी, सिधौली, सीतापुर, कानपुर सहित आसपास की लोकेशन पर सत्येन्द्र एन दुबे के निर्देशन में सिनेमेटोग्राफर विजय पाण्डेय शूट करेंगे।
भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत हीरोइन मानी गयी अदाकारा रूपा मिश्रा इस फिल्म की नायिका हैं। वह स्वर्ग जैसन घर हमार, पिया मिलन, एसपी देवी, अनाड़ी, हम हैं निरहुआ की दीवानी और काली दुल्हन जैसी फिल्में कर चुकी हैं। नायक अनिल कृष्णा बुलडोजर वाली सास, कलयुगी ब्रह्मचारी,तेरा मेरा साथ रहे, सौगंध भोले नाथ की, मोटली दुल्हनिया और बबुनी हमार जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं।
संगीत अनुज कुमार तिवारी का है।एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नरेंद्र कनौजिया और क्रियेटिव डाइरेक्टर संजय शुभंकर के साथ प्रोडक्शन टीम में दुर्गेश चौहान, राजवीर रतन, देवेन्द्र मोदी, रमेश यादव, मशहूर और अशोक शामिल हैं। कलाकारों में गौरव कुमार के साथ स्थानीय बीना वर्मा, सीएसआर सिंह, बालकृष्ण शर्मा, इशिता वार्ष्णेय, ज्योति, शालिनी चंद्रा, पंकज सक्सेना अनुपमा, मोनिका अग्रवाल आदि हैं।
फिल्म की थ्रिल भरी प्रेम कहानी में दीनानाथ उर्फ डैनी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हुए जूनियर श्रीति से शादी करना चाहता है। लेकिन इसमें एक अड़चन है कि डैनी का बाल विवाह पुतान की सुपुत्री संभावी से हो चुका है। वर्षों बाद अब गौने की तैयारी है। डैनी की ब्याहता संभावी के तो गृहस्थ जीवन के रूमानी सपने बुनने में लगी है। इधर डैनी को जब जल्द गौना कर संभावी को घर लाने की बात पता चलती है तो वह घबरा जाता है। वह श्रीति से शादी की बात बताने घर जाता है। माता-पिता की गौना करने की बात नहीं मानता। माँ मनोरमा ज़हर खाने और पिता जायदाद से बेदखल करने की धमकी देते हैं। डैनी गौने से इन्कार कर उल्टे दोनों पक्ष को बाल विवाह के जुर्म में पुलिस केस करने की कह शहर लौटकर श्रीति से शादी कर लेता है। सुहागरात के समय डैनी की उम्मीदों के विपरीत घटना घटती है और फिल्म नया मोड़ लेती है।
मुहूर्त के अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने फिल्म की सफलता की कामना की। स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अखिलेश मोहन, साहित्यकार रविन्द्र प्रभात, राजीव सक्सेना व सिने कलाकार दलबीर सिंह भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!