मुंबई मे होटल के रूम नंबर 105 के स्थान पर 205 को खटखटाना युवती को उस समय महंगा पड गया जब रूम मे बीयर पार्टी कर रहे 3 लोगो ने युवती को रूम मे ही खींच लिया। युवती अपने दोस्त से मिलने होटल आई थी। गलती से दूसरे फ्लोर पर आई और 205 नम्बर कमरे की घंटी बजा दी।
आरोप है की उसे रात भर रूम मे ही जबरन बियर पिला गैगरेप का शिकार बनाया गया। सवेरे 4 बजे किसी तरह युवती यहाँ से निकली। FIR हुई। CC टीवी फुटेज़ से पहचान के बाद रेपिस्ट घनश्याम भौलाल राठौड़, ऋषिकेश तुलसीराम चव्हाण, और किरण लक्ष्मण राठौड़ अरेस्ट है।










