लखनऊ – हुसैनाबाद ट्रस्ट पर फिर सवाल लखनऊ के हुसैनाबाद ट्रस्ट में भ्रष्टाचार और टूरिस्ट से लूट की नई शिकायत सामने आई है विदेशी पर्यटक ने खुलासा किया कि ट्रस्ट के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पर्यटकों से अवैध वसूली की जा रही है ट्रस्ट कर्मचारियों पर प्रशासन की ओर से किसी सख्त कार्रवाई का अभाव बताया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है इस तरह की घटनाएं यूपी टूरिज्म की छवि को भी नुकसान पहुँचा रही हैं
सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि दुबग्गा में मेडिकल कॉलेज चलने वाले एक मौलाना जिनका हुसैनाबाद में स्कूल भी है उनका पूरा परिवार हुसैनाबाद ट्रस्ट पर काबिज है और वर्षों से तमाम तरह की लूट में शामिल है इस लूट में हुसैनाबाद ट्रस्ट के सचिव की जांच भी होनी चाहिए,कैसरबाग के ट्रांसपोर्ट कंपनी का भी हाथ है तथा हुसैनाबाद में मस्जिद के कर्ताधर्ता शामिल है ,और डालीगंज में रहने वाले एक साउंड सिस्टम जिसका शासन में साउंड सिस्टम लगता है इन सब का है सभी प्रकार के आर्थिक सहायता में इनका बराबर लूट चलता है देखना यह है की लूट में शामिल इन मौलाना और उनके साथियों पर कब करवाई की जाएगी







