प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे हैं विभिन्न अभियानों के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म “चलो जीते हैं” के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित जीवन के प्रेरणादायक व बाल्यकाल के अनछुए पहलुओं को आमजन तक पहुंचाकर प्रेरित करने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत फिल्म को निःशुल्क दिखाने की व्यवस्था की गई थी।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे हैं अभियान में लखनऊ में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अभियान संयोजक महानगर उपाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि ने बताया कि 18 सितंबर से 24 सितंबर तक लखनऊ के 9 सिनेमा घरों में फिल्म को निःशुल्क दिखाने की व्यवस्था की गई थी जिसमें 7 दिनों में लगभग 11,240 लोगों को निःशुल्क फिल्म दिखाकर लखनऊ महानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।









