लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर किए गए उनके भड़काऊ पोस्ट मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। दो नोटिस जारी होने और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नेहा सिंह राठौर के बयान दर्ज न कराने पर अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।नेहा सिंह राठौर ने गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज नहीं कराया। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं।







