लखनऊ विधान भवन में 18 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सम्मेलन 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन विधान भवन में 62वां सचिवों का सम्मेलन प्रस्तावित 19 से 21 जनवरी तक यातायात डायवर्जन भी लागू सुबह 8 से रात 8 तक सामान्य यातायात प्रतिबंधित GPO,विधानसभा,रॉयल होटल रोड नो-व्हीकल जोन रहेगा रोडवेज, सिटी बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित सिकंदरबाग बंदरियाबाग 1090 कैंट मार्ग से बसों का संचालन होगा









