रायबरेली शिवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रील बनाते हुए सीएचसी अधीक्षक की पत्नी और स्टाफ नर्सों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि मरीजों को देखने के बजाय सीएचसी परिसर में फिल्मी गाने पर रील बनाई जा रही थी। वायरल वीडियो में अधीक्षक प्रेम शरण की पत्नी रश्मि सहित स्टाफ नर्स संध्या, सरोज, पुष्पा और अंजू नजर आ रही हैं। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हुई है। सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।









