सिटी मोन्टेसरी स्कूल,आनन्द नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं पर्यावरण ओलम्पियाड (यूरेका-2025) प्रतिभाग हेतु पधारे देश-विदेश के ख्याति प्राप्त विद्यालयों के छात्र का आयोजन 14 अक्टूबर, मंगलवार को सी.एम.एस. कानपुर रोड कैंपस में किया गया हैं।
यूरेका-2025 का उद्घाटन 14 अक्टूबर, मंगलवार को अपरान्हः 4.00 बजे कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान, खादी एवं ग्रामोद्योग, उ.प्र. द्वारा किया गया, श्री अजीत कुमार शासनी,डायरेक्टर, सी.एस.आई.आर-एन.बी.आर.आई, समारोह के विशिष्ट अतिथि थे यूरेका-2025 का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है, जिसमें नेपाल समेत भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
सीएमएस विद्यालय समूह के प्रबंधक श्रीमती गीता गांधी किंगडन द्वारा इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को आज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी
यूरेका- 2025 की संयोजिका एवं सीएमएस आनंद नगर केंपस की प्रधानाचार्य श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने बताया कि आधुनिकता एवं विकास की ओर अग्रसर विश्व समाज में पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने हेतु जन जन को सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है ऐसे में यूरेका 2025 रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं. प्रतिभागी छात्रों को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्व से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
सीएमएस के हेड कम्युनिकेशंस श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि यूरेका-2025 का भव्य उद्घाटन आज शाम 4:00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रहा है जिसमें कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान खादी एवं ग्रामीण उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे श्री अजीत कुमार शासनी,डायरेक्टर, सी.एस.आई.आर-एन.बी.आर.आई विशिष्ट अतिथि जो इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे









