लखीमपुर खीरी शहर कोतवाली पुलिस की हिरासत से भागे पॉक्सो एक्ट के आरोपी की शनिवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। भागने के कुछ ही घंटे बाद हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सेहरुआ गांव निवासी रिजवान अली पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान गुलरीपुरवा नहर के पास उसने सिपाहियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की और सफल भी हो गया।
सूचना मिलते ही नए शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने टीम के साथ इलाके की घेराबंदी शुरू की। इस बीच एसओजी प्रभारी जयप्रकाश यादव भी अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन में जुट गए। मुखबिर से मिली सूचना पर सेवढ़ा-लखपेड़ा गंज मार्ग पर मजार के पास आरोपी दिखाई दिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन रिजवान ने गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली शहर कोतवाल के सिर के ऊपर से निकल गई।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
इस घटना के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रिजवान अली के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया है।









