लखनऊ स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट सहित 5 के खिलाफ मुकदमा विजिलेंस खुली जांच में दोषी पाए जाने पर FIR लखनऊ की प्रियदर्शनी योजना में भूखंड आवंटन में गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई अम्बी बिष्ट तत्कालीन समय में संपत्ति अधिकारी थी स्वर्गीय मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की सास है अम्बी बिष्ट तत्कालीन अनुभाग अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उपसचिव देवेंद्र सिंह राठौड़ पर भी केस वरिष्ठ कॉस्ट अकाउंटेंट सुरेश विष्णु और वर्ग सहायक शैलेंद्र कुमार गुप्ता पर भी मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज प्रियदर्शनी जानकीपुरम योजना के भूखंडों के आवंटन में परिवर्तन कर अनियमिताओं का आरोप 2016 में विजिलेंस की खुली जांच का हुआ था निर्देश









