महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद बाजार में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क किया। आनंद द्विवेदी ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी को अपनाने के लिए व्यापारियों और ग्राहकों से आवाहन किया। प्रतिष्ठानों पर जाकर स्टीकर, पोस्टर लगाकर जनजागरण करने का काम किया गया।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का यह अभियान विकसित राष्ट्र के लिए जनभागीदारी का सशक्त माध्यम बन रहा है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वावलंबन और भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित कर रहा है स्वदेशी वास्तुओं का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए, हमें लोकल फार वोकल के नारे को जन जन तक पहुंचाना होगा।
जनसंपर्क के दौरान रजनीश गुप्ता, पार्षद गिरीश गुप्ता, संयोजक अभिषेक खरे, अनिल गुप्ता,एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे







