वाराणसी– होटल टाउन हाउस में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के बड़े अड्डे का खुलासा किया, छापे के दौरान 6 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं और होटल मैनेजर अमन रॉय को गिरफ्तार किया गया, दावा है कि रेड के समय होटल में रशियन लड़कियां भी मौजूद थीं जो मौके से फरार हो गईं, होटल मालिक पीयूष जायसवाल ने यह होटल @oyorooms की फ्रेंचाइजी पर लिया था, पकड़ी गई लड़कियां दिल्ली से ऑन डिमांड बुलाई गई थीं









