₹117 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में फरार अमित अशोक थेपड़े गिरफ्तार, 5-स्टार होटल से बरामद हुई करोड़ों की संपत्ति .प्रवर्तन निदेशालय (ED), मुंबई ने 24 अगस्त 2025 को अमित अशोक थेपड़े को किया गिरफ्तार आरोपी ₹117.06 करोड़ के बैंक फ्रॉड (केनरा बैंक) मामले में लंबे समय से फरार था साउथ मुंबई के एक लग्जरी 5-स्टार होटल में दो महीने से छिपा था थेपड़े ED की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा 50 से अधिक बैंक अकाउंट फ्रीज़ ₹9.5 लाख नकद, ₹2.33 करोड़ की सोने-हीरे की ज्वेलरी और बुलियन बरामद 2 लग्जरी गाड़ियां और डिजिटल डिवाइसेज़ जब्त, जिनमें लेनदेन से जुड़ा डेटा होने की आशंका









