27 जून को रिलीज होने वाली फिल्म Gyanvapi files A tailor’s murder story अब 11 जुलाई को सिनेमा घरों पर रिलीज होगी, सेंसर बोर्ड ने नाम बदलने की शर्त पर फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दी है, Gyanvapi files अब उदयपुर फाइल्स- कन्हैयालाल टेलर मर्डर के नाम से रिलीज़ होगी, इसके लिए 20 जून को सेंसर बोर्ड द्वारा सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया गया.
फिल्म निर्माता अमित जानी ने बताया कि 9 मई को उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी तब से सेंसर बोर्ड इस बात को लेकर अड़ा हुआ था कि Gyanvapi issue अभी अदालत में विचाराधीन है, कुछ cuts भी सेंसर द्वारा दिए गए थे , नाम बदलने की प्रकिया और एडिटिंग के बाद दुबारा फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसके बाद अंततः उदयपुर फाइल्स नाम रख लेने के बाद फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिला, अमित जानी ने बताया कि इस प्रक्रिया के कारण फिल्म का रीलिज भी 27 जून के बजाय 11 जुलाई को कर दिया गया है
27 जून को रिलीज होने वाली फिल्म Gyanvapi files
RELATED ARTICLES