लखनऊ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता हो रही खराब, लगातार बढ़ रहा एक्यूआई इंडेक्स.यूपी में सर्दी के साथ हवा का प्रदूषण भी बढ़ रहा है.लखनऊ के लालबाग का एक्यूआई 319 तक पहुंचा.लखनऊ के साथ कई अन्य जिलों में भी बढ़ा एक्यूआई.लखनऊ में AQI 219, नोएडा में 828 AQI दर्ज किया गया.गाजियाबाद में AQI 405, मेरठ में 210 AQI दर्ज हुआ.यूपी के कई अन्य जिलों में भी लगातार बढ़ रहा है.AQI खराब श्रेणी में होने पर सांस लेने में होती है दिक्कत.AQI बढ़ने पर पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता हो रही खराब लगातार बढ़ रहा एक्यूआई इंडेक्स
RELATED ARTICLES