Friday, February 7, 2025
spot_img
15.9 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मनसूबों में पानी फेरता नगर पंचायत मोहनलालगंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मनसूबों में पानी फेरता नगर पंचायत मोहनलालगंज

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मनसूबों में पानी फेरता नगर पंचायत मोहनलालगंज ।जीरो टॉलरेंस के विपरीत हो रहा कार्य।नगर पंचायत मोहनलालगंज में दो महीने पहले बनी रोड उखड़ने लगी।मुख्यमंत्री सृजन योजना के अंतर्गत मानक के विपरीत हुआ सी सी रोड का निर्माण।रोड बनाने में भारी अनियमितताएं।निरीक्षण करने वाले अधिशासी अभियन्ता और अवर अभियन्ता सिर्फ जियो टैग फोटो खिंचवा कर चले गए।नगर पंचायत मोहनलालगंज के ई ओ मनीष राय और ठेकेदार की मिलीभगत से फैला भ्रष्टाचार।

नगर पंचायत मोहनलालगंज के मुरली नगर में भिखारी दादा के घर से शिवशंकर मिश्रा के घर तक लगभग 19.50लाख की लागत से बनी रोड मात्र दो महीने में ही उखड़ने लगी।

प्लॉटिंग करने वाले को फायदा पहुंचाने के लिए ये रोड जो कि पहले 12 फुट चौड़ाई का खरंजा था ।नगर पंचायत ने मात्र 6 फुट चौड़ाई का ही निर्माण किया ।

रोड बनाने में घटिया सामग्री उपयोग की गई। खरंजे में से पुरानी ईंट निकालकर वही लगा दी गई और बाकी बची हुई ईंट गायब कर दी गई।

जितने मोटी परत की आर सी सी की ढलाई होनी थी वो भी नही हुई।

आर एम सी से ढलाई होनी थी लेकिन मैनुअल ढलाई की गई।

सिर्फ डस्ट, बालू, थोड़ी सीमेंट और नाम मात्र मौरंग का उपयोग किया गया।

वन विभाग की परमिशन के बिना खरंजे पर लगा बहुत पुराना नीम का हरा पेड़ प्लॉटिंग करने वाली कम्पनी से मिलीभगत करके कटवा दिया गया।

पूरा मामला नगर पंचायत मोहनलालगंज लखनऊ का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights