लखनऊ बदायूं के सांसद आदित्य यादव नै भापजा विधायक पर लग रहे आरोप पर तंज कसा और कहा कि योगी जी अपने विधायक के घर कब बुलडोजर चालेयेगे |
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा बदायूं के बलात्कारी विधायक व उनके परिजन गैग रेप करते हैं जमीन पर कब्जा करते हैं कोर्ट के निर्देश पर उन पर कार्यवाही के आदेश किये गये हैं लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ है यह कैसी व्यवस्था है जो अपने को बचाया जा रहा है | कानून तो सबके लिए बराबर है | कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है |